गुमला, अक्टूबर 13 -- गुमला। पालकोट रोड स्थित श्रीकाली पूजा सेवा समिति ने काली पूजा के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की। बैठक में समिति का गठन कर पदाधिकारियों और सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। समिति वर्ष 1985 से निरंतर काली पूजा का आयोजन कर रही है। इस वर्ष पूजा 20 अक्टूबर को हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ होगी, जबकि 21 अक्टूबर को नगरवासियों के लिए मां का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।नवगठित पदाधिकारियों में अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष कुंदन रॉय, निरज गुप्ता,अजीत सोनी, दीपक सोनी, सचिव सतीश नायक, कोषाध्यक्ष शौर्य सोनी और मानव सोनी शामिल हैं। पूजा प्रभारी,कानूनी सलाहकार एवं अन्य सदस्यगण भी चयनित किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...