भागलपुर, फरवरी 20 -- पटेगना,एक संवाददाता। बाढ़ से बचाव तथा सिंचाई सुविधा मुहैया कराने को ले कोशी मेची बांध के लिए जमीन अधिग्रहण सहित मापी का कार्य किया जा रहा है। वहीं बांध को लेकर लोगों के बीच कई तरह के समस्या होने की खतरा भी सामने आ रही है। इसी बीच दो दिन पूर्व सदर प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पश्चिमी पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है। दिए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि नदी किनारे से डेढ़ से दो किलोमीटर बांध के लिए जगह निर्धारित की गई है। ग्रामीणों के अनुसार इसके जद में आने से आमजन सहित मवेश व लोगों के घर सहित खेत खलिहान इससे प्रभावित होगा। इस बाबत ग्रामीणों ने प्रभावित गांव को बचाते हुए गांव से अलग थलग व नदी के सटे किनारे से हीं बांध निर्माण कार्य कराने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को इसका नुकसान न झेलना पड़े।...