फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ वन विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार चौथे दिन भी जारी रही। शनिवार को अभियान के दौरान विभाग ने 15 से अधिक आलीशान फार्म हाउसों को ध्वस्त कर दिया। इन फार्म हाउसों में कुछ नामी राजनेताओं और मंत्री, पूर्व मंत्री से जुड़े निर्माण भी शामिल रहे हैं। तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान फार्म हाउस संचालकों की पुलिस से झड़प भी हुई है। इस दौरान पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। अरावली में बने फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉल के खिलाफ वन विभाग की ओर से चार दिन से तोड़फोड़ कार्रवाई चल रही है। शनिवार को कार्रवाई सुबह से शुरू होकर शाम छह बजे तक चली, जिसमें महलनुमा फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल और अन्य स्थायी ढांचे कुछ ही घंटों में मलबे में तब्दील कर दिए गए। अब तक कुल 40 फार्म हाउसों पर बुलडोजर ...