फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली की पहाड़ियों में अवैध निर्माणों के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। इस दौरान विभाग ने आनंदवन क्षेत्र के आसपास स्थित लगभग 12 फार्म हाउसों पर बुलडोजर चलाते हुए निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत की जा रही है, जिसमें अरावली क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण पर सख्ती से रोक लगाई गई है। वन विभाग की यह कार्रवाई मंगलवार से शुरू हुई थी और अब तक कुल करीब 25 अवैध निर्माणों को गिराया जा चुका है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, इन निर्माणों में पक्के बैंक्वेट हाल, महल नुमा बने फार्म हाउस, दीवारें, शेड और अन्य स्थायी ढांचे शामिल थे, जिन्हें बिना किसी अनुमति के जंगल की जमीन पर खड़ा किया ...