फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए गए फार्म हाउसों के खिलाफ बुधवार को वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने करीब आठ फार्म हाउसों को ढहा दिया। यह कार्रवाई करीब सात घंटे तक चली, जिसमें विभाग की ओर से बुलडोजर चलाकर निर्माणों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।हालांकि फार्म हाउस संचालकों ने कार्रवाई का विरोध भी जताया। लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा कर शांत कर दिया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अरावली की पहाड़ियों में अवैध निर्माणों को हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। वन विभाग की टीम ने पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा और मीडिया को भी मौके से दूर रखा गया। वन विभाग ने पहले से ही अरावली...