फरीदाबाद, दिसम्बर 26 -- नूंह। अरावली पहाड़ियों को बचाने के लिए लोग एकजुट होने लगे हैं। जिसके तहत शुक्रवार को बारा चौक पर मेवात आरटीआई मंच के बैनर तले जनजागरण बैठक हुई। वक्ताओं ने प्रस्तावित खनन का कड़ा विरोध किया। कहा गया कि खनन से पर्यावरण, स्वास्थ्य और आजीविका पर गंभीर असर पड़ेगा। वक्ताओं ने कहा कि यदि अरावली के 100 मीटर दायरे में खनन शुरू हुआ तो मेवात के सैकड़ों गांवों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। इससे खेती, पशुपालन और पीने के पानी पर सीधा असर पड़ेगा। मुख्य वक्ता चौधरी मुमताज अली सरपंच रीठट ने कहा कि अरावली के ठेके बड़े कॉरपोरेट घरानों को देने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा। न मजदूरी बढ़ेगी और न ही क्षेत्र के लोगों को कोई सीधा लाभ होगा। पूर्व उप चेयरमैन इकबाल खान ने कहा कि अरावली पहाड़ियां पश...