देहरादून, अगस्त 26 -- अरावली एंक्लेव, जीएमएस रोड स्थित बंद मकान में चोरी हो गई। जिस मकान में चोरी हुई वह एमपी खंडूरी का है। वह वर्तमान में मुंबई में रहते हैं। उनके आवास पर पिछले तीन महीनों से कोई नहीं रह रहा था। डीसी नौटियाल निवासी ओम विहार, अजबपुर कलां ने बसंत विहार थाने में शिकायत दी। कहा कि उनके जीजा मकान अरावली एंक्लेव में है। बीते 23 अगस्त की रात को चोरों ने मकान के पिछले बरामदे के जाली वाले दरवाजे को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों ने खुला दरवाजा देखकर खंडूरी को सूचित किया। उन्होंने अपने साले डीसी नौटियाल को इसकी जानकारी दी। नौटियाल ने मौके पर पहुंचकर देखा कि गैलरी का दरवाजा टूटा हुआ था और घर का सामान बिखरा पड़ा था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि चोरों ने गीजर, पानी की टोंटियां, पानी की मोटर, गद्दे, बर्तन आदि सामान चु...