उन्नाव, नवम्बर 30 -- सोनिक। बिजली विभाग के अधिकारियों ने दही थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि 33 केवी की दो लाइनें इब्राहिमाबाग उपकेंद्र और सिटी पावर हाउस के लिए 220 केवी दही चौकी से चांदपुर तक निर्माण हो चुका है। 300 मीटर लाइन का निर्माण कार्य शेष रह गया है। जिसमें अराजक तत्वों से बार-बार कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जांच कर अराजक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...