चंदौली, दिसम्बर 17 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में करोड़ों रुपये लागत से बना पर्यटक हाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बना पंडाल के पहचान के लिए दिशा सूचक बोर्ड अराजक तत्वों ने बुधवार को उद्घाटन से पहले ही तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है । आये दिन अराजक तत्व मठ के अंदर बाहर घूमते रहते है। रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में मुख्यमंत्री द्वारा मठ और आसपास सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है । रख रखाव के अभाव में पर्यटकों,आम जनता के उपयोग हेतु बना हाल और उसके आगे लगा सूचना पट्ट क्षतिग्रस्त हुआ है । बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में 2022 में बाबा के जन्मोत्सव पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ था, उस दौरान मठ के चौमुखी विकास के लिए तथा धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से करोड़ो रुपये का बजट दिया था । मठ के प्रबंधक मेजर अशोक सिंह ने बता...