चम्पावत, फरवरी 2 -- पाटी। पाटी तहसील क्षेत्र के जंगल में आग लगना शुरू हो गया हैं। क्षेत्र के कुछ अराजक तत्वों ने रौलामेल देवाला बैंक के जंगल में आग लगा दी। इससे बहुमूल्य वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। रविवार को अराजक तत्वों ने रौलामेल के जंगल में आग लगा दी। देखते ही देखते आग देवाला बैंड से चखड़िया नदी के पास तक पहुंच गई। आग लगने से वन सम्पदा को काफी नुकसान पंहुचा हैं। वनाग्नि से कीट, पतंगे और सरीसृप वर्ग के जीवों को नुकसान पहुंचा। वन छेत्रधिकारी कैलाश गुड़वंत का कहना है कि वन पंचायत रौलामेल से लगी नाप भूमि पर अज्ञात लोगों ने कूड़ा जलाया था। जिससे आग वन पंचायत रौलामेल के जंगलों तक फैल गई। बताया कि वन विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...