पिथौरागढ़, मार्च 10 -- पिथौरागढ़। चंडाक मिशन क्षेत्र में अराजकतत्वों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब अराजक तत्वों ने नगर निगम की ओर से यहां लगाए गए चेतावनी बोर्ड को ही तोड़ दिया है। पूर्व में निगम ने यहां क्षेत्र में बढ़ती गंदगी को देख चेतावनी बोर्ड लगाया था। जिसमें निगम ने आमजन से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने और गंदगी करने पर जुर्माना लगाने की बात कही थी, लेकिन अब चेतावनी बोर्ड ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...