बागेश्वर, मई 3 -- जल जीवन मिशन के तहत गरुड़ वृहद पेयजल योजना राज्य सरकार की महत्वकांशी योजना में एक है। नौ करोड़ की योजना नगर पंचायत गरुड़ सहित पाए, सिल्ली, मालदे ग्राम सभाओं को पेयजल उपलब्ध करा रही है। विगत दो माह से वृहद पेयजल योजना के फिल्टर मीडिया में तकनीकी खराबी के कारण पेयजल की गुणवत्ता पर सवाल उठे। उसे किसी तरह ठीक किया गया। अब अराजक त्वोंने सुरक्षा वायर जाल चुरा लिए हैं। गरुड़ की वृहद पेयजल योजना लगातार सुर्खियों में है। गत दिनों योजना का फिल्टर खराब हो गया। इस समस्या को अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद एसडीएम गरुड़ के नेतृत्व में पेयजल विभाग के एक्शन, जेई सहित अन्य कर्मियों ने पेयजल व्यवस्था और फिल्टर संबंधी दिक्कत को ठीक किया। लोगों को पर्याप्त पानी मिलने लगा, लेकिन अब अराजक तत्व इसे नुकसान पह...