श्रावस्ती, जून 3 -- गिरंटबाजार, मल्हीपुर, संवाददाता। ईद-उल-अजहा पर्व के मद्देनजर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। थाना व पुलिस चौकियों में पीस कमेटी की बैठक कर लोगों से शांति से त्योहर मनाने की अपील की गई। थाना मल्हीपुर व हरदत्त नगर गिरंट में मंगलवार को इकौना एसडीएम संजय कुमार राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने कहा कि सभी लोग त्योहार को शांति व कानून के दायरे में रहकर मनाएं। यदि किसी ने भी त्योहार में बाधा पहुंचाने या कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मल्हीपुर थानाध्यक्ष अशीष कुमार, गिरंट थानाध्यक्ष सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे। इसी तरह सिरसिया थाने में प्रभारी निरीक्षक शैलकांत उपाध्याय ने पीस कमेटी की बैठक की। उन्होंने अपील की कि सभी लोग त्योहार को स...