पिथौरागढ़, फरवरी 28 -- पिथौरागढ़। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिले भर में चलाए गए अभियान के दौरान बीते रोज 54 लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए। पुलिस ने उनका चालान काटा है। एसपी रेखा यादव ने आमजन से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, मोबाइल का इस्तेमाल न करने सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करने ही हिदायत दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...