प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 9 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के मेन रोड स्थित डीजे संचालक के सिंहासन रथ में अराजकतत्वों ने बीती रात आग लगा दी। इससे शादी विवाह के लिए बना सिंहासन जलकर राख हो गया। कुछ दूर पर खड़ी बाइक भी जल गई। इस मामले में तहरीर पुलिस को दी गई है। मेन रोड निवासी श्यामलाल गुप्ता वैवाहिक और अन्य कार्यक्रमों में सिंहासन, डीजे बुक करते हैं। उन्होंने बताया कि अपने घर के पीछे खाली बड़ी भूमि पर सिंहासन खड़ा किया था। रात करीब 1:45 बजे परिजनों को सिंहासन में आग की लपटें उठती दिखी। हल्ला पर घर के लोगों के साथ पास पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे तो सिंहासन जल रहा था। उसके बगल खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई। बाइक प्रयागराज के करछना निवासी मुराद की बताई गई। जो पट्टी क्षेत्र में भेड़-बकरी का व्यापार करता है। सुबह इसकी सूचना परिजनों ...