ललितपुर, दिसम्बर 4 -- गूगल मीटिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ मिशन शक्ति केन्द्र, साइबर सेल के प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें उन्होंने शिकायतों का उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डा. बीआर अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस व आगामी त्योहार आदि पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें। अराजकतत्वों पर नजर रखें और उनके खिलाफ कार्रवाई भी करें। जनपद के थानों पर नियुक्त समस्त मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी को उन्होंने निर्देशित किया कि महिला सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम करने तथा प्राप्त शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुये नियमानुसार कार्रवाई करें। समस्त थाना प्रभारी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, बा...