आजमगढ़, जून 24 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली में सोमवार को मोहर्रम को ताजियेदारों के साथ कोतवाल जीतेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान ताजियादारों के साथ विभिन्न बिंदूओं पर चर्चा की गई। कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में कुल 75 स्थानों से ताजिया निकाली जायेगी। किसी नई परंपरा का लागू करने की कत्तई इजाजत नही है। उन्होने कहा कि अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी रहेगी। अराजकता फैलाने वालों को कत्तई नही बख्शा जायेंगा। इस मौके पर गुड्डू प्रधान,चेयरमैन पुरूषोतम यादव,अलीम अहमद,मोहम्मद रजा, सैयद आदिल अब्बास,अहमद रिजवी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...