अल्मोड़ा, मार्च 15 -- नगर में अराजकतत्वों ने शुक्रवार रात जमकर हंगामा काटा। लोगों के मुताबिक जाखनदेवी के पास कुछ युवक आपस में भिड़ गए। नौबत गाली गलौज से हाथापाई तक आ गई। इस दौरान दोनों गुट के युवकों ने एक दूसरे पर लात-घूंस बरसाना शुरू कर दिया। इससे आसपास में रहने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय नरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब आधे घंटे तक चले हंगामे के बाद युवक अपने-अपने घरों को लौटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...