चक्रधरपुर, सितम्बर 3 -- मनोहरपुर, संवाददाता। श्री संत नरसिंह आश्रम प्रांगण में सोमवार को दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अरविन्द कुमार गुप्ता ने की। बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा इस वर्ष की पूजा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवदुर्गा सह महाकाली मंदिर में 21सितंबर महालाया के दिन से पूजा शुरू होगा। वहीं 22 सितंबर कलश स्थापना से नवरात्र व 3 अक्टूबर को विसर्जन किया जायेगा। बैठक में गत वर्ष की समिति को भंग कर नई समिति का पुनर्गठन किया गया। नवगठित समिति में संरक्षक के रूप में नागेश्वर राय, चण्डी हरलालका , राकेश गुप्ता, राजेश हरलालका, दिलीप अग्रवाल, सुनील साह, मनीष सिंह और राजकिशोर गुप्ता को चुना गया। संयोजक पद पर बसंत हरलालका, मुकेश हरला...