पटना, जून 14 -- जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद को मछुआरा आयोग का सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार में 31 मई 2025 को मछुआरा आयोग का गठन किया गया था। इसके एक सदस्य विद्या सागर सिंह निषाद के सदस्य बनने से इनकार के बाद अरविंद को मौका दिया गया है। अरविंद निषाद इससे पहले अति पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...