आरा, जुलाई 16 -- आरा। भोजपुर के धनगाई थाने में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी गयी है। एसपी राज की ओर से सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को धनगाई थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया। 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार वर्तमान में नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष थे। अपराधियों की गिरफ्तारी और नगर थाने के कुछ बड़े कांडों के निष्पादन में इनकी भूमिका सराहनीय रही है। इसके पूर्व वे जगदीशपुर और चांदी थानों में जेएसआई रह चुके हैं। बता दें कि धनगाई थानाध्यक्ष राकेश दुबे का पिछले दिनों दूसरे जिले में तबादला हो गया था। इसके बाद से थानाध्यक्ष का पद खाली चल रहा है। इसे देखते हुए एसपी की ओर से नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की गयी है। ........... महिला ने किया विषपान, हालत बिगड़ी आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव में बुधवार की शाम एक महिला ने विषपान कर लि...