बोकारो, जुलाई 10 -- बेरमो। झारखंड आंदोलनकारी अरविंद कुमार महतो की 18वीं पुण्यतिथि पर प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी महिला मंडल करगली अरविंद चौक 11 जुलाई को बेरमो कोयलांचल के मैट्रिक व इंटर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि में बेरमो एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी, सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा जीएम होंगे। आयोजन बनाने को लेकर जुटे आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव संतोष कुमार महतो ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...