लखनऊ, मई 4 -- लखनऊ। इन्दिरानगर आवासीय महासमिति ने रविवार को विश्व हास्य दिवस की बधाई दी। महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि इन्दिरानगर के स्वर्ण जयंती पार्क और अरविंदो पार्क में रोजाना हास्य का योगाभ्यास होता है। यह अभ्यास जीवन ज्योति हास्य योग लाफिंग क्लब व अभिनन्दन हास्य क्लब की ओर से रोजाना सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक होता है। सेवानिवृत्त जेलर आरपीसी शिवराम मिश्रा हास्य पर प्रशिक्षण देते हैं, जिसके लिए महासमिति विश्व हास्य दिवस पर प्रशिक्षकों का भी आभार जताती है और बाधाई देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...