गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। दिनेश राज क्रिकेट अकादमी में चल रहे बीआर शर्मा टूर्नामेंट में गुरुवार को अरवाचीन स्कूल और एसबी यूथ के बीच लीग मैच हुआ। मैच में अरवाचीन स्कूल 95 रन से विजेता बना। टॉस जीतकर अरवाचीन स्कूल ने बल्लेबाजी करके 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। टीम से कणव खन्ना ने नाबाद 157 रन की पारी खेली और शशि भान ने 86 रन बनाए। विरोधी टीम से मयंक राज ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसबी यूथ की टीम 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 216 रन ही बना पाई। देव यादव ने 48 और केशव ने 44 रन का योगदान दिया। अरवाचीन स्कूल से गेंदबाजी में प्रथम और आदर्श तिवारी ने दो-दो विकेट लिए। कणव खन्ना को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...