गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- गाजियाबाद। दिनेश राज क्रिकेट मैदान में चल रहे बीआर शर्मा टूर्नामेंट में बुधवार को अरवाचीन स्कूल और रवि ब्रदर्स के बीच मुकाबला हुआ। मैच में अरवाचीन स्कूल ने 50 रन से जीत हासिल की। टॉस जीतकर रवि ब्रदर्स ने गेंदबाजी चुनी। अरवाचीन स्कूल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। शिवांश गर्ग ने 104 रन की पारी खेली और कनव ने 43 रन बनाए। विरोधी टीम से सुमित कुमार ने तीन, विष्णु और कार्तिक ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी रवि ब्रदर्स की टीम 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 232 रन ही बना पाई। अभिषेक राय ने 101 और निशांत गुप्ता ने 50 रन की पारी खेली। अरवाचीन स्कूल से पर्व ने दो और शशि ने एक विकेट लिया। शिवांश गर्ग को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...