जहानाबाद, नवम्बर 22 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। स्थानीय राजा बाजार अंडरपास के समीप अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। इस समस्या का समाधान कब होगा इसका जवाब भविष्य की गर्त में छुपा हुआ है। लेकिन इस रोड से आने जाने वाले लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं। पहले इस रोड की चौड़ाई काफी कम थी, जिसकी वजह से जाम की भीषण समस्या बनी रहती थी। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए दूसरा अंडरपास का निर्माण कराया गया था। वजह सड़क पर सब्जी विक्रेताओं द्वारा ठेला लगाया जाना है। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क को दो भागों में विभक्त कर आने जाने का अलग रास्ता बनाया गया। कुछ दिन के बाद अरवल मोड़ स्थित सब्जी मंडी को हटा दिया गया। इसके बाद अरवल मोड़ के सब्जी विक्रेताओं ने एक्सिस बैंक के समीप सड़क पर ही सब्जी मंडी सजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...