जहानाबाद, फरवरी 18 -- अरवल, निज प्रतिनिधि इंतेजामिया कमेटी अरवल के अध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि इस साल भी रमजान के पाक महीने मे अरवल शहर मे 06 रोज का रमजान में होने वाला विशेष नमाज तरावीह चांद रात अगामी 01 मार्च से 06 मार्च तक प्रत्येक रात 07 बजे से 11 बजे तक होगी। इस नमाज में पाक किताब कुरआन शरीफ का पाठ जुबानी इमाम साहब सुनाते हैं जिसे तरावीह का नमाज़ कहा जाता है। अरवल शहर मे पिछले लगभग 20 - 25 साल यह नमाज होते आ रहा है, जिसमे रोजेदार भाग लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...