जहानाबाद, मई 19 -- बीच सड़क पर वाहन खराब रहने से वाहनों की एनएच 139 पर लगी कतार ट्रैफिक डीएसपी की पहल पर ट्रक का क्रेन मंगा मुख्य सड़क से हटाया गया, तब जाकर चालू कराया गया आवागमन अरवल, निज संवाददाता। अरवल बाजार स्थित एन एच 139 पर अचानक बालू लदे ट्रक का क्रेन टूट गया। शहर के बीचो-बीच खराब होने के कारण शहर का विधि व्यवस्था घंटो चरमरा गई। सडक पर बालू लदे ट्रक खराब होने के कारण वाहनों की कतार दोनों तरफ लग गई। जिसके कारण पैदल चलने में भी आम लोगों को परेशानी होने लगा। इस बात की सूचना मिलते ही यातायात थाने के पुलिस क्रेन मंगा कर घंटों मशक्कत के बाद खराब ट्रक को हटाने में सफलता प्राप्त किया। ट्रक के खराब होने के कारण शहर का यातायात घंटो प्रभावित रहा है। यातायात डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि बालू लदे ट्रक अचानक सड़क पर खराब होने के कारण यातायात बाधित ...