जहानाबाद, अगस्त 24 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में अरवल जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ प्रसाद यादव और संचालन रोहन गोप के द्वारा किया गया। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दालों के द्वारा अरवल जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में बाहरी उम्मीदवार देने का विरोध किया गया। रेल आंदोलन के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने कहा कि अरवल जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में बाहरी उम्मीदवार को बार-बार विधायक बनाया जा रहा है। जिसके कारण विधानसभा क्षेत्र में समुचित विकास नहीं हो रहा है। समस्याएं यथावत बनी हुयी है। जब तक यहां का बेटा विधायक नहीं बनेगा, विकास नहीं हो पाएगा। राजनीतिक दलों से उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार को मौका देने की मांग क...