मधुबनी, दिसम्बर 31 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र में विभिन्न पांच कांडों में जब्त की गई कुल 1415 लीटर देशी एवं विदेशी शराब का विधिवत विनष्ट किया गया। थाना परिसर के पीछे जेसीबी से गड्ढा खोदकर शराब की बोतलों को तोड़ा गया और उसे जमीन में नष्ट किया गया। विनिष्ट की कार्रवाई दंडाधिकारी के रूप में मौजूद अंचल अधिकारी प्रशांत कुमार झा की निगरानी में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि शराब विनष्ट से पूर्व सभी बोतलों और मात्रा का मिलान किया गया, ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे। इस दौरान उत्पाद थाना के इंस्पेक्टर नीलकमल मिश्रा, अररिया संग्राम थाना के एसएचओ आयुष कुमार झा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। विनष्ट की गई शराब में देसी शराब, चुलाई शराब, विदेशी शराब एवं बीयर की बोतलें शामिल थीं...