भागलपुर, मई 18 -- पलासी (ए.सं)।। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्तियों का इलाज पलासी सीएचसी में कराया गया। घायलो में धपरी गांव के शोएब अनवर, जुड़ेल गांव का राम सुंदर ठाकुर, चौरी की रानी देवी, मेहरो चौक का शाहीन, अजमेरी, पोठिया का भोला शर्मा,निकिता देवी, मेहरो चौक का रजिया प्रवीण, मदीना, अजूबी, सुगवारी व मुख्तारीन शामिल हैं। इस बाबत प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने बताया कि सभी पीड़ितों का उपचार के बाद खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...