अररिया, जून 10 -- सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व पहुंच में सुधार होने की उम्मीद टीकाकरण व प्रसव पूर्व देखभाल जैसी सेवाओं में भी मिलेगी राहत स्वास्थ्य जागरूकता, परिवार नियोजन अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में मिलेगी मदद सबसे अधिक 71 अररिया सदर प्रखंड में तो सबसे कम 46 एएनएम कुर्साकांटा में हुई पदस्थापना अररिया, वरीय संवाददाता जिले के लिए अच्छी खबर ये है कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत व सुलभ बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से अररिया जिले में 546 एएनएम की पदस्थापना की गयी है। खास बात ये कि इसमें अब तक 528 एएनएम आवंटित प्रखंडों में अपना योगदान ले चुकी हैं। शेष बचे एएनएम के भी जल्द कार्यभार ग्रहण कर लेने की संभावना है। राज्य स्तर से बड़ी संख्या में एएनएम बहाल किये जाने से जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इल...