भागलपुर, सितम्बर 29 -- पलासी (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने रविवार की सुबह गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर धपड़ी वार्ड नंबर 01 से सड़क के किनारे दो बोरी से 73 बोतल नेपाली रेशम लीची शराब बरामद किया। इस बाबत पुअनि सिया राम महतो ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में अवर निरीक्षक सियाराम महतो ने कहा कि रविवार को दिवा गश्ती के दौरान सूचना मिली कि ग्राम धपड़ी में वार्ड नंबर 01 में सड़क के किनारे झाड़ी में दो बोड़ा बंधा हुआ हुआ फेंका हुआ हैं। बोड़ा की तलाशी लेने पर एक बोड़ा से 40 बोतल नेपाली रेशम लीची शराब तथा मटमैला रंग से 33 बोतल नेपाली रेशम लीची शराब बरामद हुआ। इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अवर निरीक्षक सियाराम महतो के लिखित बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...