अररिया, अगस्त 5 -- सिकटी, एक संवाददाता। सिकटी पुलिस ने रविवार की देर रात शैदाबाद कालोनी बोर्डर के पास से नेपाल से शराब का खेप ले कर आ रहे छह बोरी में 610 बोतल नेपाली शराब किया। बरामद पुलिस वाहन को देख शराब बोरी फैक सभी तस्कर भाग निकलने मे सफल रहे। थाना के एसआई उज्जवल कुमार पुलिस बल के साथ बुधवार की रात रात्रि गस्ती मे थे कि थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद के निर्देश पर शैदाबाद पहुंचे तो देखा कि छह व्यक्ति सर पर शराब की बोरी लिए नेपाल बोर्डर की तरफ से करिया चौक की ओर जा रहा है। जहां पुलिस वाहन को देखते ही शराब तस्कर शराब की बोरी फैक भागने लगा पुलिस बल द्वारा उसका पीछा किया गया अंधेरे का लाभ उठा तस्कर भाग निकला। तलाशी ली गयी तो छह बोरी से 610 बोतल नेपाली बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...