अररिया, जून 11 -- जोगबनी, हि.प्र.। जोगबनी थाना पुलिस ने नेपाल से लायी जा रही 59 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों में विवेक सिंह, उम्र 21 वर्ष, पिता कारू सिंह, निवासी ग्राम उसरी हसनपुर वार्ड नंबर नौ और हरिओम राय, पिता छेदीलाल राय, निवासी रंग डीह वार्ड नंबर 11 शामिल हैं। फरार आरोपी सूरज कुमार राय, निवासी रंगदाहा डीह शामिल हैं। तीनों आरोपी नेपाल की ओर से शराब बोरे में भरकर सिर पर लादकर ला रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक आरोपी बोरी फेंककर भाग गया जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया। जब्त बोरे की जांच में 160 बोतल और 19 बोतल अलग-अलग ब्रांड की शराब मिली। कुल 59.7 लीटर शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज...