भागलपुर, जुलाई 22 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। कुआड़ी पुलिस ने संध्या गस्ती के दौरान बकरा नदी पुल के निकट 56 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है। हालांकि मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा है। थानेदार दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुआड़ी-सिकटी सड़क में नेपाल से एक बाइक पर शराब का खेप आना वाला है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर बकरा नदी पुल के निकट पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति बाइक पर बोरा लेकर आ रहा है। पुलिस को देखते ही बाइक चालक बोरा फेंक कर भाग गया। जब्त बोरा का तलाशी लेने पर 56 बोतल नेपाली शराब जब्त किया गया। थानेदार ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...