अररिया, जून 13 -- नरपतगंज,ए.सं.। थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामघाट पंचायत अंतर्गत खरसाही नहर बमबाजी पुल के पास गुरुवार को 24 बोतल अंग्रेजी शराब व बियर जब्त किया। हालांकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। प्राप्त जानकारी अनुसार शराब तस्कर गुरुवार को थाना क्षेत्र के खरसाही नहर पुल के समीप शराब तस्कर शराब व बियर लेकर तस्करी के लिए जा रहे थे, इसी बीच पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर उक्त स्थल पर पहुंचा तो तस्कर शराब में बीयर छोड़कर भागने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस ने नौ बोतल अंग्रेजी शराब व 15 बोतल बियर सहित कुल 24 बोतल शराब व बियर जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...