अररिया, अप्रैल 25 -- कुर्साकांटा। पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी के विदेश्वर स्थान में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के आठ लाख आवास लाभाथियों के लिए प्रथम किस्त की राशि जारी की है। प्रधानमंत्री ने कुर्साकांटा प्रखंड के लाभुकों को भी आवास मद के लिए 8 करोड़ 54 लाख 40 हजार दिये हैं। आवास पर्यवेक्षक धवन राज ने बताया कि 1473 लाभुकों को प्रथम किस्त के तहत पांच करोड़ 89 लाख 20 हजार रुपया जारी किए हैं। वहीं 523 लाभुकों का द्वितीय किस्त के रुप में दो करोड़ नौ लाख 20 हजार रुपया व 140 लाभुकों को तीसरी किस्त के रुप में 56 लाख रुपया जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए आवास कर्मियों ने दिन रात एक कर इस मुकाम को प्राप्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...