अररिया, जुलाई 23 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज थाना में जिलाधिकारी के निर्देश पर जब्त किए गए 21 सौ लीटर देसी तथा विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। सर्किल इंस्पेक्टर रानीगंज की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर सभी जब्त शराब का मिलान कर विनष्ट किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 सौ लीटर विदेशी एवं दो सौ लीटर देसी शराब को विनष्ट किया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि विभिन्न कांडों में जब्त 21 सौ लीटर शराब को विनष्ट किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...