भागलपुर, जून 28 -- पलासी। एक संवाददाता पलासी थाना पुलिस ने बीते शुक्रवार को गश्ती के दौरान कचना गांव के समीप तीन साइकिलों पर लदे बोरियों से 151 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। जबकि तीनों साइकिल सवार तस्कर खेत में लगे पानी होकर भागने में सफल रहा। इस मामले में अवर निरीक्षक सियाराम महतो के बयान पर पलासी थाना में केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गश्ती के दौरान कचना के समीप कनखुदिया की ओर आ रहे तीन साइकिल सवार पुलिस गाड़ी देखकर अपनी - अपनी साइकिल छोड़ कर कूदकर पानी होकर भागने में सफल रहा। इस दौरान तीनों साइकिलों पर बंधे बोरियों की तलाशी लेने पर कुल 151 बोतल रेशम लीची नेपाली शराब जब्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...