भागलपुर, जून 18 -- जोगबनी, हिप्र नेपाल के गृहमंत्री के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नेपाल पुलिस सक्रिय दिख रही है । कोशी प्रदेश प्रहरी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार तस्करी रोक अभियान में मोरंग , झापा , सुनसरी पुलिस ने अलग अलग जगहों से 13 लाख के तस्करी का सामान जब्त करने में सफलता पाई। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे। जब्त सामानों में रेडीमेड कपड़ा , इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स , मोटरपार्ट्स , किराना आदि शामिल हैं। नेपाल पुलिस ने जब्त सामान को संबंधित कस्टम कार्यालय के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...