भागलपुर, दिसम्बर 9 -- बथनाहा, एक संवाददाता। 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा की ओर से आगामी 13 दिसंबर की सुबह 7:30 बजे 'बॉर्डर यूनिटी रन' का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत जोगबनी बॉर्डर स्थित बीएसपी गेट से होगी और समापन इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट आईसीपी परिसर में किया जाएगा। इस मौके पर एसएसबी द्वारा विभिन्न दूरी वर्गों में दो से तीन श्रेणियों की मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। इसके अलावा स्थानीय नागरिकों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पदयात्रा का भी आयोजन किया गया है। एसएसबी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, मानव तस्करी, मादक पदार्थों के सेवन और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना है। इसके लिए कार्यक्रम में सभी शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों, सरकारी विभागों, जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों ...