अररिया, जुलाई 7 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण, भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गई। इस अवसर बरहट, मोहनिया, डेहटी, ककोरवा, मोहनियां, बांसर, पेचैली, दिघली, कुजरी आदि गांव से ताजिया जुलूस भी शांतिपूर्ण व भाईचारगी माहौल में निकाली गयी। ताजिया जुलूस के दौरान बरहट, मोहनियां, पलासी, बांसर, डेहटी, ककोड़वा आदि गांव का जुलूस डेहटी पलासी स्थित बड़ा कर्बला का मैदान पहुच कर अखाड़ा में एक से बढ़ कर एक खेल व करतब दिखाए। जुलूस के दौरान जंगियो के हजरत इमाम हसन व हुसैन के शहादत में मर्सिया भी गाये। जुलूस व मेला देखने के लिये हजारो की संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल हुए। मौके पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सीओ सुशीलकान्त सिंह, दरोगा अमरनाथ रॉय, आरओ विदिशा सिंह,जीप सदस्य सब्बीर अहमद, मुखिया आदिल रजा, मुखिया मो...