भागलपुर, मई 26 -- पलासी (ए.सं)। प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी प्रांगण में खड़ी बाइक चोरी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में बाइक मालिक पिपरा विजवार मेहरो चौक निवासी मु नैय्यर आलम द्वारा पलासी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। नामजदों में मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद अंजर व अबु तालिब उर्फ करुवा सभी साकिन पिपरा विजवार शामिलज हैं। घटना बीते 19 मई की बतायी गयी है। विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती होना बताया गया। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया कि 19 मई की दोपहर वे अपनी बाइक अस्पताल परिसर में लगाकर कुछ काम करवाने में लग गए। करीब एक घंटे के बाद वापस आया तो देखा कि बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में देखा कि उक्त नामजदों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। इस मामले में पंचायती भी हुई, किंतु उक्...