अररिया, जुलाई 14 -- पलासी (ए.सं.)। प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी पलासी में सर्वाइकल कैंसर से बचाव को एचपीवी टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में नौ से 14 उम्र की बालिकाओं को एचपीवी का टीका लगाया गया। इस अवसर पर मौजूद डॉ तालिब ने बताया कि एचपीवी का टीका नौ वर्ष से 14 बच्चियों को दिया जाता है, इसका उद्देश्य सर्वाईकल कैंसर से बचाव होता है। मौके पर मौजूद बीएचएम चंदन कुमार ने बताया कि पलासी में एचपीवी वैक्सीन 200 प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर डब्लू एचओ के डॉ जुनैद, संतोष कुमार, डॉ तालिब, बीएचएम चंदन कुमार, यूनिसेफ के मसरूर आलम, प्रीति कुमारी, एएनएम सोनी कुमारी, रूपा कुमारी, आरती कुमारी, कस्तूरबा की गुंजन कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...