अररिया, अगस्त 4 -- जोगबनी, हि.प्र.। नेपाल तरुण दल विराटनगर महानगर समिति की ओर से विराटनगर के हिमालय रोड में रक्तदान शिविर लगाया गया। आयोजक के अनुसार शिविर में 78 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य अमृत अर्याल, नेपाल तरुण दल मोरंग के सभापति प्रभाकर थापा उर्फ संजय , महानगर सभापति संतोष न्यौपाने कार्यक्रम संयोजक रिकेश श्रेष्ठ, सह संयोजक आवाज पौडेल सहित अन्य लोग तथा स्वास्थ्यकर्मी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...