अररिया, अगस्त 5 -- पटेगना, एक संवाददाता। मद्य निषेध के तहत ताराबाड़ी थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर 20 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। थानेदार प्रेमचंद कुमार ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि खवासपुर-पटेगना मार्ग होकर देशी शराब की खेप लाई जा रही है। इसी बीच पुलिस ने दीवा गस्ती के दौरान पटेगना डुब्बा टोला के समीप संदेह के आधार पर एक बाइक को रोका। पुलिस को देख बाइक सवार बाइक छोड़ भागने लगा जिसे पुलिस ने खदैड़कर पकड़ लिया। इस दौरान तलाशी के क्रम में बाइक पर बंधे दो झोले व डिक्की से 20 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। पुलिस ने कारोबारी सिमराहा थाना क्षेत्र के काबिलासी गांव निवासी बिनोद बहरदार को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...