अररिया, जुलाई 8 -- रानीगंज, एक संवाददाता। सोमवार को बौसीं थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में मोहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मोहर्रम पर्व में गंगा जमुनी तहजीब देखी गयी। जंगियो के करतब देखने अन्य समुदाय के सैकड़ो लोग पहुंचे थे। हाँसा के सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी झा ने जुलूस में मुस्लिम लोगों को शरबत आदि पिलाया। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजो के समय से पानी, शरबत पिलाने की परंपरा चली आ रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बौसीं व रानीगंज पुलिस मुस्तेद दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...