अररिया, जुलाई 5 -- जोकीहाट(ए सं)। प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम त्योहार मनाए जाने को लेकर तैयारियों जोरों पर है। अलग-अलग गांव में अखाड़ा स्थापित की जा रही है। ताजिए की जुलूस निकाले जाने को लेकर करबला मैदान की भी साफ-सफाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के सिसौना, काशीबाड़ी, ठेंगापुर, धनपुरा के अलावे मटियारी, चकई, मछैला आदि गांवों में अखाड़ा स्थापित की जा रही है। मुहर्रम त्योहार को लेकर परंपरागत रूप से अखाड़ा स्थल सहित गांव में घूम-घूमकर जंगियों द्वारा ढोल बजाए जा रहे है। इधर मुहर्रम त्योहार को लेकर क्षेत्र में चहल पहल बढी हुई है। वहीं मुहर्रम त्योहार को लेकर क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए जोकीहाट व महलगांव थाना पुलिस गश्ती तेज कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...