भागलपुर, जुलाई 16 -- पलासी (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित 11 व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में दिघली की जायदा खातुन, अरतिया की बीबी नन्हीं, मालद्वार के प्रकाश यादव, बुद्धि काशीबाड़ी गांव की बीबी रौशनी, मु तहसीम, मु शम्स तबरेज, शाहिद, मुजाहिद, गोपालनगर की लाडली, नजहत, व बेलबाड़ी के नफीस शामिल हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी पलासी लाया गया। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा जहांगीर आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...